हरिद्वार(आरएनएस)। पतंजलि विश्वविद्यालय में तीन युवाओं ने शोधकार्य पूरा कर लिया। प्रतिकुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने कहा कि अनुसंधान कार्य हमेशा समाजोपयोगी होना चाहिए।प्रो. साध्वी देवप्रिया के निर्देशन में स्वामी बजरंगदेव ने सांख्य-योग एवं बौद्ध दर्शन में तुलनात्मक अध्ययन विषय पर शोधकार्य पूर्ण किया। डॉ. अभिषेक कुमार भारद्वाज के निर्देशन में नेहा ने स्थूलकाय प्रतिभागियों में मानव देहमिति एवं मनोवैज्ञानिक मापनों पर परम्परागत वेलनेस चिकित्सा का प्रभाव तथा प्रियांशी कौशिक ने वृद्धावस्था में शारीरिक दशा संतुलन, नींद की गुणवत्ता एवं मनोवैज्ञानिक मापदण्डों पर योग अभ्यास की प्रभावशीलता विषय पर शोधकार्य पूर्ण किया।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …