कोटद्वार(आरएनएस)। लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 12 वीं कक्षा में जिला पौड़ी गढ़वाल में प्रथम और राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नंदिनी गुप्ता को सम्मानित किया। गढ़वाल राइफल्स के ब्रिगेडियर वीएम चौधरी एवं आर्मी फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन लैंसडौन की अध्यक्ष तृप्ति चौधरी ने नंदिनी का सम्मान किया।इस अवसर पर ब्रिगेडियर वी एम चौधरी ने कहा कि नंदिनी की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। कहा कि दृढ़ निश्चय से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। आर्मी फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष तृप्ति चौधरी ने कहा कि नंदिनी ने जनपद और प्रदेश में सर्वोच्च श्रेणी में स्थान बनाकर अपनी बुद्धि का लोहा मनवाया है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को भी बधाई दी। इस अवसर पर नंदिनी के पिता मोहित गुप्ता, माता रेखा गुप्ता, कर्नल प्रणव जोशी और प्रधानाचार्य विजेंद्र सुन्द्रियाल मौजूद रहे।
बारहवीं कक्षा की टापर को किया सम्मानित
6