रुड़की(आरएनएस)। गोरखा समाज कल्याण समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। एक बार फिर से पुरानी कार्यकारिणी को मौका देते हुए समाज और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही गई। रुड़की के भंगेड़ी महावतपुर में चुनाव अधिकारी हरि बहादुर गुरुंग की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। सभी सदस्यों से राय मशवरे के बाद एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर जसवंत सिंह थापा, उपाध्यक्ष तेज प्रसाद शर्मा, महासचिव कमल राणा और कोषाध्यक्ष रविंद्र गुरुंग को चुना। नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें पदभार ग्रहण कराया। अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने कहा कि संगठन को पूर्व की भांति ही मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कहा कि समाज के संगठन का उद्देश्य होता है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में संगठन के पदाधिकारी परिवार की तरह साथ रहे। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य उनकी परिवार की तरह है और इस परिवार की मजबूती के लिए हर सदस्य का सहयोग जरूरी है।
कार्यक्रम में विमल थापा, रविंद्र गुरुंग, उज्जवल थापा, गोविंदराम, कमल थापा, जीडी छेत्री, राधिका खत्री, शंकर बहादुर, विशाल गुरुंग, जीडी गुरुंग, प्रधान मनोज ठाकुर, तिलक गुरुंग, विनोद थापा, पेंशल कुमार, राजू थापा, उदय, प्रदीप, तुलसी देवी, सुशीला गुरुंग, रजनी गुरुंग, सुषमा पांडे, बहादुर नर्सिंग पूर्ण, काशी और तिलक पांडे आदि मौजूद रहे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …