Thursday , November 21 2024

केदारनाथ धाम में मोबाइल नेटवर्क नहीं आने से यात्री परेशान

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से लेकर अभी तक संचार सुविधा बेहतर नहीं हो पाई है। बुधवार को भी मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण केदारनाथ में यात्रियों काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। बीएसएनएल के साथ ही निजी कंपनियों के नेटवर्क भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय व्यापारी, तीर्थपुरोहित एवं अन्य लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। केदारनाथ धाम में इस बार अभी तक बेहतर संचार सुविधा नहीं हो सकी है। हालांकि बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही के कारण यहां मोबाइल नेटवर्क पर अत्यधिक दबाव हो रहा है जिससे कम्युनिकेशन में दिक्कतें पेश आ रही है। केदारनाथ धाम में रह रहे लोगों का कहना है कि संचार सेवा के चलते परिजनों से ठीक तरह से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। विशेषरूप से केदारनाथ धाम और आसपास यह दिक्कत है। बेस कैंप और रुद्राकैंप आते ही मोबाइल नेटवर्क में सुधार हो रहा है। केदारनाथ के तीर्थपुरोहित राजकुमार तिवारी, संतोष त्रिवेदी, रमाकांत शर्मा सहित कई लोगों ने कहा कि केदारनाथ में संचार सेवा को बेहतर किए जाने की जरूरत है। केदारनाथ से सम्पर्क करने और अन्य जगहों से यहां सम्पर्क करने में काफी दिक्कतें आ रही है। बात करते हुए बीच में सम्पर्क कट हो जा रहा है काफी प्रयास करने के बाद एक-दूसरे को कॉल लग रही है। कहा कि बीएसएनएल के साथ निजी कंपनियों की सेवाएं बेहतर की जाएं ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …