श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार सुबह तेज बारिश के चलते सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से बाधित हो गया। इस दौरान राजमार्ग पर तीन किमी तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। राजमार्ग खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने जेसीबी की मदद से सफाई कार्य किया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग पर यातायात सुचारू किया गया। कोतवाली प्रभारी श्रीनगर होशियार सिंह ने बताया कि बारिश कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोगबगड़ में सुबह करीब 5 बजे पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसको लेकर वाहनों को शहर के बाहर ही रोका गया। जहां लोग ढाबों में चाय नाश्ता करते हुए दिखाई दिये। बताया कि जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिये यात्रियों को श्रीकोट चौकी, कलियासौड़ चौकी, जीवीके ऑफिस सहित अन्य स्थानों पर बैरियर लगाकर रोका गया। उन्होंने कहा कि बुघाणी-छान्तीखाल वैकल्पिक मार्ग अवरुद्ध होने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है। कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यदि चमधार और सिरोबगड़ मार्ग लंबे समय तक अवरुद्ध होता है तो ऐसी परिस्थिति को देखते हुए मार्ग बुघाणी से छांतीखाल के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
सिरोबगड़ में मलबा आने से 4 घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
9
previous post
दून में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
next post
