Thursday , November 21 2024

बाराकोट के तड़ाग क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार    

पिथौरागढ़(आरएनएस)। बाराकोट के तड़ाग क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। क्षेत्र के लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर एसडीएम की चौखट में धरना देने का निर्णय लिया। बुधवार को तड़ाग गांव के लोगों ने पेयजल के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर जल हर घर नल योजना को धरातल में नाहन निकाल रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगे हैंडपंप का पानी भी दूषित आ रहा है। ऐसे में लोग कई मिलों दूर जाकर पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा ने कहा कि अगर जल्द क्षेत्र में पेयजल समस्या का निदान नहीं होता है तो वह प्रथम चरण में आंदोलन फिर एसडीएम की चौखट में धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मण सिंह, केदार सिंह देव, सिंह, पंकज सिंह, शान्ति देवी, मनीषा, कलावती देवी, दुर्गा देवी, अनीता देवी, गणेश सिंह, पार्वती देवी, भैरवी देवी, खीम सिंह, निलावती देवी योगिता, अंशु बोहरा, प्रेमा बोहरा, पवन सिंह, चन्दा बोहरा, कुन्ती बोहरा आदि मौजूद रहीं।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …