Saturday , November 23 2024

सीलिंग फैन की तेज आवाज से हो रही है परेशानी, तो आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

क्या आपके घर का पंखा ज्यादा शोर कर रहा है? अगर हां, तो परेशान न हों. अक्सर बहुत से लोग इसी तरह की समस्या से जूझ रहे होते हैं. पंखे का शोर आपकी नींद या आपके काम में खलल डाल सकता है. लेकिन हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप घर में ही पंखे की आवाज कम कर सकते हैं और उसे दोबारा ठीक से चला सकते हैं. आइए जानते हैं यहां….
ब्लेड्स की सफाई करें
अक्सर हम देखते हैं कि पंखे के ब्लेड्स पर धूल जम जाती है, जिससे पंखा सही से काम नहीं कर पाता और आवाज करने लगता है. इससे बचने के लिए, एक साफ कपड़े का उपयोग करें. पहले पंखे को बंद कर दें, फिर कपड़े से धीरे-धीरे ब्लेड्स की धूल पोंछें. इस सिंपल तरीके से आपका पंखा फिर से नए जैसा काम करने लगेगा और शोर भी कम हो जाएगा.
स्क्रू टाइट करें
कभी-कभी पंखे में शोर की समस्या स्क्रू ढीले होने की वजह से होती है. अगर आपके पंखे से अजीब आवाज आ रही है, तो एक साधारण पेचकश की मदद से स्क्रू को चेक करें. पंखे को बंद करके, पेचकश से एक-एक कर सभी स्क्रू को टाइट करें. यह सुनिश्चित करें कि सभी स्क्रू मजबूती से कसे हुए हैं. इससे पंखे का शोर कम हो जाएगा और वह बेहतर ढंग से काम करेगा.
मोटर में तेल डालें
कभी-कभार पंखे की मोटर में ग्रीस कम हो जाती है और वो शोर करने लगती है. ऐसे में, बस थोड़ा सा मशीन ऑयल मोटर में डालें और पंखा चलाकर देखें. इससे मोटर फिर से स्मूथ चलने लगेगी और शोर भी कम हो जाएगा.
बैलेंस किट का इस्तेमाल करें
अगर आपके पंखे के ब्लेड्स बराबर नहीं हैं तो उन्हें ठीक करने के लिए बैलेंस किट का उपयोग करें. यह किट आपको किसी भी हार्डवेयर स्टोर पर मिल जाएगी. इस किट की मदद से ब्लेड्स को सही से बैलेंस करें और पंखे का शोर कम करें.

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …