हरिद्वार(आरएनएस)। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वीप के माध्यम से पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता क्विज कराने के निर्देश दिए। अभियान के तहत प्रथम चरण में 25 सवालों की एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका लिंक शेयर किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अधिकारियों और टीम के सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार और कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला समन्वयक स्वीप आशुतोष भंडारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीसी पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, अमरीश चौहान, डा. संतोष कुमार चमोला, गोविंद आदि मौजूद थे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …