हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार शहर और आसपास के क्षेत्रों में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रविवार को गली मोहल्लों में सुबह से होलिका दहन स्थल पर महिला और बच्चों की भीड़ देखी गई। होली पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की गई। होलिका दहन स्थलों पर पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा रहा। देर शाम जगह-जगह होलिका दहन किया गया। रंगों के पर्व होली पर धर्मनगरी उल्लास, उमंग और उत्साह से सराबोर रही। महिलाओं ने विधि विधान से होलिका का पूजन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। व्रत रखकर धूप, दीप, फूल, अक्षत और गंगाजल आदि से होलिका का पूजन किया। इसके बाद देर शाम शुभ मुहुर्त में होलिका दहन किया और बुराई के खात्मे के लिए संकल्प दोहराया। वहीं, दिनभर शहर के अलग-अलग इलाकों में होली मिलन समारोह की धूम रही।
Check Also
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि
श्रीनगर/देहरादून, 25 नवम्बर 2024 वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम पर …