Friday , November 22 2024

डम्पर से साढ़े पांच लाख से अधिक की अवैध देशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  अल्मोड़ा पुलिस ने डम्पर वाहन से साढ़े पांच लाख से अधिक कीमत की शराब बरामद की है। दरअसल एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस को शराब की बड़ी खेप बरामद की है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक व प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा एसओजी, एएनटीएफ टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा क्षेत्र के सिराड़ बैण्ड के पास वाहन संख्या- यूके01 सीए-0744 डम्पर को रोककर चैक किया गया। वाहन में चालक राजेश मौजूद था, जिसने पूछताछ में वाहन में अवैध शराब होने की बात पुलिस टीम को बताई। जिस पर वाहन डम्पर की तलाशी लेने पर कुल 160 पेटियों में 7,680 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन डम्पर को सीज किया गया। अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही गई। चालक ने बताया कि वह इस अवैध शराब को कही स्टॉक करके रखना चाहता था, जिसे बाद में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जा सके। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अवैध शराब की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश पुत्र स्व. पदम  सिंह, मैझोली मजखाली रानीखेत, अल्मोड़ा का रहने वाला है। बरामद शराब की कीमत 5,87,520/- रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश सिंह नेगी, उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती प्रभारी एएनटीएफ, कांस्टेबल राजेश भट्ट शामिल रहे।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …