Monday , November 25 2024

आलाकमन ने टिहरी लोकसभा सीट से राजशाही परिवार पर फिर भरोसा जताया, कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से किया भव्य स्वागत

देहरादून। बिपिन नौटियाल। भाजपा महानगर कार्यालय में अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व मे टिहरी लोकसभा से चौथी बार प्रत्याशी घोषित होने पर रविवार को महानगर मुख्यालय में माला राज्य लक्ष्मी शाह (सांसद टिहरी) का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि महारानी को चौथी बार पुनः केंद्रीय नेतृत्व में टिहरी लोकसभा की सम्मानित जनता की सेवा करने का अवसर दिया गया है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महारानी का नारे लगाते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का टिहरी लोकसभा की जनता की ओर से हम आभार व्यक्त करते हैं।
सांसद एवं प्रत्याशी टिहरी लोकसभा माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ता हैं टिहरी लोकसभा की सांसद में नहीं हूं आप सभी कार्यकर्ता सांसद हैं आप सबके स्नेह आशीर्वाद के परिणाम से मुझे पुनः प्रधानमंत्री की ओर से आशीर्वाद मिला है। आयोजित स्वागत समारोह में रानी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की फाइनल परीक्षा की घड़ी आ गई है हमें दिन-रात एक करके प्रत्येक बुथ से 370 मतों से अधिक मार्जन से जीतना है इस लक्ष्य की प्राप्ति तक हम चैन से बैठेंगे नहीं। अभी तो मुझे विश्वास है देश की नंबर वन एक सीट को सर्वप्रथम नंबर एक पर ही लेकर आएंगे, और ओर मोदी को प्रधानमंत्री बनने में अपना योगदान करेंगे। कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, विधायक उमेश शर्मा और दर्जाधारी मधु भट्ट ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में महानगर के उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, रतन सिंह चौहान, बबीता सहोत्रा, उमा तिवारी, महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी, देवेंद्र पाल मोंटी, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, मोतीराम, भगवत प्रसाद मकवाना, हरीश डोरा, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, विपिन खंडूरी, रंजीत सेमवाल, जयपाल बाल्मीकि, सहित सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री गण एवं महानगर के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन महानगर के महामंत्री सुरेंद्र राणा के ने किया।

About admin

Check Also

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

श्रीनगर/देहरादून, 25 नवम्बर 2024 वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम पर …