Friday , November 22 2024

नई टिहरी :आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया  

नई टिहरी(आरएनएस)।  ब्लाक मुख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विभिन्न मांगों को लेकर 12वें दिन भी धरना जारी रहा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर जल्दी ही गौर नहीं किया गया, तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चंबा ब्लाक में धरना देने के साथ ही प्रदर्शन किया। यहां पर गोष्ठी करने के बाद प्रदर्शन कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मानदेय को लेकर लगातार उत्तराखंड सरकार को बताया जा रहा है। लेकिन उत्तराखंड सरकार इस पर ठोस निर्णय नहीं ले रही है। इसलिए प्रदर्शन के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है। मांग है कि न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन या मासिक 18 हजार रुपये किया जाय। 15 वर्ष पूरे होने पर मानदेय बढ़ाया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायर के बाद 2 लाख की धनराशि दी जाय। गोल्डन कार्ड जारी किए जायें। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के उच्चीकरण जीओ शीघ्र जारी किया जाय। इस मौके पर आंगनबाड़ी संगठन की ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा सजवाण, रोशनी रावत, शंकुतला विष्ट, रजनी रावत, शांति रमोला, सुषमा सजवाण, बाला सकलानी, पुष्पा सजवाण, रजनी उनियाल, कमला देवी, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …