Saturday , November 23 2024

उत्तरकाशी में फिर 25 लाख की काजल लकड़ी बरामद

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  प्रतिबंधित वन संपदा की तस्करी करने वाले तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। धरासू पुलिस ने नगुण बैरियर के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपी को 246 नग काजल काठ की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई वन संपदा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीबन 25 लाख अधिक आंकी गई है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नौशाद पुत्र अकबर 42 वर्ष निवासी कैलाश बिहार, सहारनपुर तथा देव बहादुर पुत्र डबला लामा उम्र 26 वर्ष तिब्बती कॉलोनी दून, मूल निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर लकड़ी समेत वन विभाग के सुपुर्द किया है।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …