Monday , November 25 2024

पिथौरागढ़ में दूसरे दिन भी धरने में डटी रहीं आशा कार्यकत्रियां

पिथौरागढ़(आरएनएस)। सीमांत में मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर के टकाना स्थित सीएमओ कार्यालय में आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष इंद्रा देऊपा के नेतृत्व में कार्यकत्रियां एकत्र हुई। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरने में बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि महंगाई के इस दौर में उन्हें अल्प मानदेय दिया जा रहा है। इससे उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा विभिन्न मदों के लिए दिया जाने वाली धनराशि का भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता। यहां विण ब्लॉक अध्यक्ष रीता वल्दिया, मूनाकोट ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला सौन, लीला जोशी, दीपा देवी, सुनीता ऐरी, पिंकी कलोनी, हंसा देवी, रेखा उप्रेती, रेखा वर्मा, खष्ठी भट्ट, लीला महर, नीरू पाठक, माहेश्वरी पाठक, दीपा मेहता, मंजू बोरा, कमला कन्याल, हेमा बिष्ट, बिमला खड़ायत, नंदा देवी, हेमा देवी, निर्मला मेहता, भागीरथी कुंवर, माधवी वल्दिया, हेमा पांडेय, यशोदा देवी, रेनू खड़ायत, भागीरथी भट्ट, उषा भट्ट, अंजू मेहता, गीता वल्दिया आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …