Saturday , November 23 2024

पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग  

कोटद्वार(आरएनएस)।  दुगड्डा ब्लाक के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों ने पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग की है। इस संबध में ग्राम प्रधानों ने प्रधान संगठन अध्यक्ष सरदार सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2019 में पंचायतें चुनी गई थी। पंचायतों के गठन होने के बाद 2 वर्ष तक कोविड का प्रकोप रहा। इस कारण से पंचायतों की सामान्य बैठकें भी नहीं हो पाई। साथ ही पंचायतों के कार्य भी दो वर्ष तक ठप रहे। इसलिए पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सुवान बेगम, रेखा रावत, कांती देवी, संगीता देवी, विनोद सिंह और महिपाल सिंह आदि ग्राम प्रधान शामिल रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …