Monday , November 25 2024

राम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाली रामजी की भव्य मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यकर्म का शुभ आरंभ अमित सहगल स्कूल प्रिंसिपल द्वारा किया गया।

राम कथा का वर्णन महेश झा द्वारा किया गया उसके बाद हनुमान चालीसा का वर्णन आशीष भट्ट सर और गायन नेहा कुकरेती मैडम द्वारा किया गया। आज के प्रोग्राम में ऋतु मैडम दवारा चौपाइयों की प्रस्तुति अर्थ सहित भी दे गई प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए रीना नवानी मैडम ने राम मंदिर से जुड़े तथ्य सबको बताए, कार्यक्रम के अंत में अनुराग द्वारा राम जी और रामायण का इतिहास बताया गया। संगीत संचालन विजय सर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वाणी कक्षा 4 ने अपने ज्ञान को सबके साथ समझाया। आज कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राम जी की शोभा यात्रा रही (स्कूल से दूंगा चौक राम मंदिर तक) जो रामजी के नाम से गूंजी और भगवा झंडों से सुसजित रही, बच्चों ने भरपूर उत्साह दिखाया और जयकारों के साथ राम मंदिर दूंगा चौक में दीप प्रज्वलित कर रामजी का नाम पुकारा|
जय श्री राम

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …