Monday , November 25 2024

उत्तराखंड : जाड़ों में जल रहे बागेश्वर जिले के जंगल

बागेश्वर(आरएनएस)।   जिले के जंगल जाड़ों में भी सुरक्षित नहीं हैं। कपकोट का जंगल रविवार की सुबह से जल रहा है। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। जल्द आग पर काबू नहीं पाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मालूम हो कि नंवबर से लेकर जनवरी प्रथम सप्ताह तक बागेश्वर जिले के जंगल लगातार अंतराल में जल रहे हैं। नवंबर में पौड़ी बैंड, दिसंबर में गढ़सेर के जंगल जले। जनवरी में धरमघर रेंज के सिमगड़ी तथा वज्यूला के जंगल धधक गए। इन जंगलों की आग पर किसी तरह काबू पाया गया कि रविवार की सुबह ने कपकोट के जंगल में आग लग गई। जंगलों उठता देख ग्रामीणाों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। भराड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि पहले जंगल फायर सीजन में जलते थे, लेकिन इधर जाड़ों में जंगल जल रहे हैं। इसे बुझाने में वन विभाग लापरवाही बरत रहा है। अराजक तत्वों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने वन विभाग से जंगलों को आग से बचाने तथा अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर प्रभारी वनाधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि क्षेत्र रेंजर को निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द आग पर काबू पाया जाएगा।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …