Monday , November 25 2024

सचिव सीएम ने जखन्याली में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं  

नई टिहरी(आरएनएस)। सचिव मुख्यमंत्री, आवास एवं वित्त विभाग डॉ. सुरेन्द्र नारायण पांडे ने घनसाली क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत जखन्याली में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। बूढ़ाकेदार बाबा के मंदिर में पांडव शीला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सीएम सचिव ने घनसाली के जखन्याली गांव जाते समय बीते शुक्रवार को पीएचसी पिलखी में एक्सरे रूम, पैथोलॉजी लैब और वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पिलखी ग्राम पंचायत के बौर गांव के लिये 8.5 लाख की लागत से बनी डेढ़ किमी. लंबी बौर नहर का भी निरीक्षण किया। बाबा बूढ़ाकेदार मंदिर पहुंचकर सचिव ने पूजा अर्चना कर पांडव शीला के दर्शन किये, घनसाली के जखन्याली गांव में चौपाल लगाकर क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुना, मौके पर 15 जन शिकायतों का निस्तारण भी किया। जखन्याली की ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल ने 3 माह से मनरेगा भुगतान न होने, चारधाम यात्रियों के लिए गांव जीएमवीएन का अतिथि गृह बनाने की मांग रखी। चंद्र मोहन नौटियाल ने जखन्याली के नौताड़ा तौक में बीती बरसात में बादल फटने से क्षतिग्रस्त भूमि का समतलीकरण और दीवारों के सुधारीकरण मांग की। शांति प्रसाद गैरोला और मनोज थपलियाल ने सरोली गांव में बिजली की झुलती तारों और जर्जर हो चुके विद्युत पोलों को बदलने की मांग की। सचिव ने कहा कि पात्र व्यक्ति को हर हाल में सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, उन्होंने अधिकारियों को जनता से सीधे जुड़ने को लेकर गांव गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनने के साथ समाधान के निर्देश दिये। मौके पर जिपंस रघुवीर सजवाण, हिम्मत रौतेला, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाष भट्ट, एसीएमओ एलडी सेमवाल, ईई जीतमणि बेलवाल, राघव श्रीयाल, सोना देवी, राम प्यारी देवी, कृष्णा देवी, बबिता देवी, शोभनी देवी, जयवीर मियां, मकान सिंह भंडारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …