Sunday , November 24 2024

उत्तराखंड : आपसी संघर्ष में बाघ  की मौत  

रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा की सुरई रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघ मारा गया। बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। बाघ की मौत मंगलवार को हो गई थी। बृहस्पतिवार को बाघ को जंगल से लाकर गेस्टहाउस में रखा गया है। डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने बताया कि दो बाघों के बीच जंगल मे संघर्ष हुवा है। मौके पर पेड़ों पर भी बाघों के पंजों के निशान बने हुवे हैं। जमीन में भी मिट्टी और घास उखड़ी हुई है। जिससे स्पस्ट है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं। विशालकाय बाघ लगभग 12 साल का बताया जा रहा है। बाघ की गर्दन में घाव बने हुवे हैं।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …