ऋषिकेश(आरएनएस)। माजरी ग्रांट में एक नर हाथी की संदिग्ध हालात में मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल हाथी की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों को रेशम विभाग के कार्यालय के पास खेत में हाथी पड़ा दिखा। उन्होंने बड़कोट रेंज के वनकर्मियों को सूचना दी। वन अधिकारियों ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों के माध्यम से उसका पोस्टमार्टम कराया। अभी हाथी की मौत का कोई कारण विभाग को पता नहीं लगा सका है।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …