अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा नगर पालिका प्रशासक की नियुक्ति के बाद काफी सक्रिय दिखाई दे रही है। पालिका की टीम ने लगातार दूसरे दिन छापेमारी की। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध नगर के ढुंगाधारा व एलआर साह मार्ग में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ढुंगाधारा में एक दुकान में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पाई गई जिसका पाँच सौ रुपये का चालान कर नगद वसूली की गई। वहीं पालिका की टीम ने एल आर साह रोड में एक होल सेलर के प्रतिष्ठान में 103 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी। बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक पकड़े जाने पर व्यापारी के विरुद्ध एक लाख रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है। छापेमारी के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश, पालिका के कर्मचारी मनोज आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पालिका की टीम ने व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के सम्बन्ध में जागरूक किया और कहा कि पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …