Thursday , November 21 2024

सीडीएस जनरल स्व० बिपिन रावत को समर्पित रही परमार्थ निकेतन की गंगा आरती  

ऋषिकेश(आरएनएस)।  परमार्थ निकेतन की आज की गंगा आरती स्वर्गीय सीडीएसबिपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नीमधुलिका रावत जी को समर्पित की।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में महाराष्ट्र की धरती से आयेनिवृति यादव जी, विधायक यमकेश्वररेनु बिष्ट जी,  सीडीएसबिपिन रावत जी के पैतृक गांव से उनके परिवार जन और उनके सान्निध्य में राष्ट्र की सेवा करने वाले सेना के जाबा़ज जवानों ने सहभाग किया। सभी ने मिलकर सीडीएस जनरल स्वर्गीयविपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नीमधुलिका रावत जी को मौन रखकर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ,बिपिन रावत जी और उनकी पत्नी मधुलिका रावत जी की हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई आकस्मिक मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे भारत को गहरा दुःख हुआ क्योंकि हमने 8 दिसम्बर, 2021 को भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सुरक्षा स्तंभ को खो दिया था।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा हेतु समर्पित कर दिया। अपनी मातृभूमि के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता, उन्होंने भारत के लिये जो योगदान दिया उसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेगी।बिपिन रावत जी का अचानक चले जाना भारत, भारतीयों व परिवार जनों के लिये अत्यंत वेदना व पीड़ा देने वाला क्षण था।
परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक, ऐड-डि-कैम्पसीडीएस जनरल बिपिन रावत जी ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा हेतु समर्पित कर दिया। अपनी मातृभूमि के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता, उन्होंने भारत के लिये जो योगदान दिया उसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेगी।
स्वर्गीयबिपिन रावत जी के पिता जी ने कहा कि देश ने तो बिपिन रावत जी के रूप में एक योद्धा खोया है परन्तु हमने तो अपना बच्चा खोया है।
विधायक यमकेश्वररेनु बिष्ट जी ने कहा कि स्वर्गीय बिपिन रावत जी यमकेश्वर ब्लाक की एक धरोहर थे। प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
श्री निवृति यादव जी ने कहा कि प्रभुबिपिन रावत जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। वे राष्ट्र की दिव्य विभूति थे जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिये समर्पित कर दिया।
आज आप सभी परिवार जनों ने परमार्थ निकेतन माँ गंगा जी के पावन तट पर एक साथ आकर आरती में सहभाग कर सीडीएस जनरलबिपिन रावत जी की पुण्यतिथि की पूर्व संख्या पर अपने-अपने भाव व भावाजंलि अर्पित की माँ गंगा सभी को शक्ति और संबल प्रदान करें।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने पूरे रावत परिवार और सेवा के अधिकारियों को रूद्राक्ष का दिव्य पौधा व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक यमकेश्वररेनू बिष्ट जी, कर्नल परमार जी, लेफ्टिनेट जनरलराकेश शर्मा जी,भरत सिंह रावत जी,प्रमोद गुप्ता जी, कर्नलजेपी सिंह जी,देवेन्द्र सिंह जी,रविन्द्र सिंह जी,हरिनन्दन सिंह रावत जी,प्रदीप कुमार शर्मा जी और परिवार के सदस्यों ने सहभाग किया।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …