Saturday , November 23 2024
Breaking News

परचून दुकानदार पर फायर करने वाले स्कूटी सवार गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने परचून दुकानदार पर फायरिंग में शामिल स्कूटी सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस ने देसी तमंचे, कारतूस और खोखा बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में दो और युवाओं की तलाश कर रही है। बीती 18 सितंबर को परचून दुकानदार चंदन अरोड़ा पर नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर देसी तमंचे से फायर किया थी। फिर दोबारा 26 नवंबर को पूर्वी अंबर तालाब में दोबारा फायरिंग की गई। दोनों ही हमलों में परचून दुकानदार बाल-बाल बच गया था। उप निरीक्षक विपिन कुमार को मामले की जांच सौंप दी गई थी। सूचना मिली कि भगवानपुर के एक कमरे में फायरिंग का आरोपी नाबालिग अपने साथियों के साथ छिपा बैठा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने कमरे को चारों ओर से घेर कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुख्यारोपी नाबालिग निवासी न्यू शिवपुरम गणेशपुर, मृत्युंजय चौधरी पुत्र आदेश कुमार निवासी चंद्रपुर कायस्थ थाना देवबंद जिला सहारनपुर और हर्ष चौधरी पुत्र सतीश कुमार निवासी डॉट वाली गली गणेशपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक-एक देसी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा, फोन और स्कूटी बरामद की हैं। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जहांगीर अली, उपनिरीक्षक अशोक, सुनील रमोला, दिलबर नेगी और हेड कांस्टेबल यूनुस बेग, अमित शर्मा, सीआईयू से सुरेश रमोला, अशोक, नितिन, वसीम, लाल सिंह, रणवीर और भूपेंद्र शामिल रहे।
दुकानदार से बदला लेने के किया था फायर:  पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि दुकानदार ने एक विवाद में उसकी पिटाई कराई थी। तभी से वह दुकानदार से बदला लेने की फिराक में था। किस्मत अच्छी रही कि दो बार पूरी प्लानिंग के बाद भी दुकानदार बाल-बाल बच गया। उम्र के जिस पड़ाव में बच्चों के हाथों में किताबें और उज्जवल भविष्य के सपने आंखों में होते हैं। उसे उम्र में नाबालिग और उसके साथियों(आयु 19 से 20 साल)ने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया।
बदमाशों को मानते है आइकॉन:  पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग का एक गैंग है। जिसमें युवा शामिल है। जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। बदमाशी के स्टेटस और अवैध हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती है। गैंग में करीब दस से अधिक नौजवान शामिल है। जो बदमाशों को अपना मार्गदर्शन और आइकॉन समझते हैं। गैंग पूरी मौज मस्ती नाच गाने और पार्टियों के आयोजन भी करता रहता है।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …