रुड़की(आरएनएस)। चुड़ियाला में ऑफ साइट मॉक ड्रिल कार्यक्रम में आसपास के लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही ऐसे मामलों में पुलिस और दमकल विभाग को टोल फ्री नंबर पर सूचित करने की सलाह दी गई। मॉकड्रिल में आईओसी के मेन लाइन इंचार्ज नवनीत कुमार ने बताया कि कंपनी की भूमिगत पाइप लाइन के रिपीटर स्टेशन चुड़ियाला के पास किसान की ओर से जेसीबी मशीन से खेत से मिट्टी खुदवाई जा रही थी। जेसीबी का पंजा लगने से पाइप लाइन में पंचर हो गया और डीजल का रिसाव शुरू हो गया। इसके बाद खेत में काम कर रहे मजदूर की बीड़ी से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली।
रुड़की : मॉक ड्रिल कर आग बुझाने के बताये उपाये
1
previous post