देहरादून(आरएनएस)। जनपद में 08 एवं 09 दिसम्बर 2023 को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के दृष्टिगत हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र( (ऑडिटोरियम) निम्बूवाला में आयोजित ब्रीफिंग कार्यक्रम में महानिदेशक इण्डस्ट्री रोहित मीणा ने इन्वेस्टर समिट के दौरान अतिथि गणों के साथ ड्यूटी पर लगाये जा रहे लाईजन अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व समझाते हुए उनकी शंका/समस्याओं का भी समाधान किया। इस दौरान उन्होंने नामित सभी लाईजन अधिकारियों को उनके दायित्व समझाते हुए कहा कि नामित सभी अधिकारी अपने-अपने रूट प्लान, सीटिंग व्यवस्थाएं देख लें। उन्होंने कहा कि नामित लाईजन अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य की जानकारी तथा राज्य की उद्योग नीति के सम्बन्ध में मूलभूत जानकारी अपने पास रख लें तथा इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले इन्वेस्टर्स यदि राज्य एवं इन्वेस्टर्स समिट के सम्बन्ध में कोई जानकारी लेना चाहे तो उन्हे दी जा सके। यदि किसी इन्वेस्टर्स को राज्य उद्योग के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो इसके लिए उद्योग की वेबसाईट की जानकारी दी जाए जिसमें सम्पूर्ण विवरण है। इस अवसर पर नामित लाईजन अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …