विकासनगर(आरएनएस)। त्योहारी सीजन में बसों की कमी के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भैयादूज पर बड़ी संख्या में लोग बहनों को मिलने के लिए उनके घर जाने के लिए सेलाकुई बाजार में घंटों तक बसों का इंतजार करते रहे। लेकिन बसें पहले ही यात्रियों से खचाखच भरी होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई के उद्योगों में काम करने वाले सैकड़ों कामगारों को भैयादूज पर बहनों को मिलने के लिए पीलीभीत, बरेली, शाहजांहपुर, लखीमपुर खीरी, विहार आदि क्षेत्रों को जाने के लिए बसों में बैठने के लिए सेलाकुई बाजार पहुंचे। जहां से उन्हें आईएसबीटी व रेलवे स्टेशन जाना था, लेकिन बसों की कमी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विकासनगर से देहरादून के लिए जाने वाली बसें पहले ही यात्रियों से भरी मिली। जिनमें भारी भीड़ के चलते बसों में जगह नहीं मिली। जिसके चलते लोगों को दो घंटे तक बसों का इंतजार करना पड़ा। कामगार पूनम व रश्मि का कहना है कि वह अपने भाई को मिलने लखीमपुर खीरी जा रही हैं, लेकिन बस नहीं मिल रही, जो बसें आ रही हैं उनमें जगह नहीं है। संजय, कार्तिक, राजवीर, सुनील, खुशबू व मयंक का कहना है कि बहन को मिलने जा रहे हैं लेकिन जाने के लिए बसें नहीं मिल रही हैं।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …