चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ धाम में माननीय राष्ट्रपति के आठ नवंबर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को बद्रीनाथ में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्वाइंट चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। हेलीपैड पर सेफ हाउस, साफ सफाई और पानी का छिड़काव करने को कहा। हेलीपैड से साकेत तिराहे तक आवागमन मार्ग को गढ्ढा मुक्त करने और सडक किनारे निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। नगर पंचायत को खाली दीवारों पर रंग रोगन के साथ धाम में विशेष साफ सफाई रखने और आवागमन मार्ग से अनावश्यक सामग्री हटाने को कहा। मंदिर समिति को मंदिर परिसर में दर्शन पूजा एवं गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीआरओ गेस्ट हाउस, मंदिर परिसर, आवागमन मार्ग में सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों को लेकर हर चीज का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डा अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, तहसीलदार रवि शाह, राजस्व निरीक्षक देवेन्द्र नेगी, ईओ सुनील पुरोहित सहित संबधित अधिकारी मौजूद थे।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …