नई टिहरी(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर धौलधार के पास भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे करीब 13 घंटे बाधित रहा,जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मलेथा और चाका गजा रुट पर वाहनों को डायवर्ट किया। एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर 10 किमी.आगे धौलधार में पहाड़ी एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभरा कर हाईवे पर आ गिरा,जिसके बाद हाईवे के दोनों ओर वाहन फंस गये। हाईवे के कई मीटर हिस्से में फैले मलबे को हटाने के लिए एनएच ओर से दो जेसीबी लगवाई। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे किसी तरह मलबा हटाया जा सका, लेकिन इस बीच फिर से रुक रुक कर पहाड़ी से मलबा गिरने में लगा। काफी मशक्कत के बाद हाईवे के दोनों ओर फंसे सैकड़ों वाहनों की पुलिस ने निगरानी में आवाजाही शुरू करवाई गई। राजमार्ग बाधित होने से मलेथा और चाका गजा रुट पर यातायात को डाइवर्ट किया गया। यातायात बाधित होने से ऋषिकेश से बदरीनाथ, केदारनाथ को निकले यात्रियों को भोजन, पानी की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। हाईवे बाधित होने से देवप्रयाग सहित आसपास के कस्बों में अखबार, दूध, सब्जी, ब्रेड आदि सामान की समय पर आपूर्ति भी प्रभावित रही। एनएच द्वारा काफी मशक्कत के बाद राजमार्ग खोले जाने के बाबजूद मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। पुलिस बदरी केदार धाम की ओर जाने वाले यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों की आवाजाही करने में लगी है।
ऋषिकेश ; बदरीनाथ हाईवे मलबा आने 13 घंटे बाधित रहा
5