Wednesday , November 27 2024

इस साल अब 12 दिन की ही शेष रह गई केदारनाथ यात्रा

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की इस वर्ष की यात्रा अब महज 12 दिन ही शेष रह गई है। 15 नवम्बर को भैया दूज के दिन बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि इसके बाद शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में छह महीने बाबा केदार की शीतकालीन पूजा की जाएगी। हालांकि इस बार रिकार्ड यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे। केदारनाथ धाम की यात्रा इस साल अब अंतिम चरण में हैं। जहां केदारनाथ में ठंड अधिक होने लगी है। पानी काफी ठंडा होने लगा है ऐसे में अब कपाट बंद की तिथि भी नजदीक आने लगी है। केदारनाथ में कपाट बंद होने के मौके पर भगवान की समाधि पूजा की जाएगी जबकि इसके बाद मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे। बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि 15 नवम्बर को भैया दूज के दिन सुबह साढ़े 8 बजे बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि इसके बाद भगवान की उत्वसव डोली केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। इधर, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस साल रिकार्ड यात्री केदारनाथ धाम आए हैं। बीकेटीसी के साथ ही प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई। उम्मीद है कि आने वाले सालों में बीकेटीसी और भी बेहतर व्यवस्थाएं करेगी।
अभी तक 18,98161 यात्री कर चुके दर्शन: केदारनाथ की यात्रा पर इस साल अभी तक 18,98161 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। जबकि बीते साल करीब 16 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। अभी यात्रा के लिए 12 दिन शेष है ऐसे में यह संख्या और भी अधिक पहुंचेगी। हालांकि इस साल केदारनाथ यात्रा के दौरान दर्शन करने वाले यात्री संख्या के पिछले रिकार्ड टूट गए हैं। यात्री संख्या के रिकार्ड बनने पर बीकेटीसी, प्रशासन, पुलिस, तीर्थपुरोहित एवं व्यापारियों ने खुशी जताई है।

About admin

Check Also

भाजपा नेता कोरंगा को पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने दी श्रद्धांजलि  

रुद्रपुर(आरएनएस)।  मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *