रुद्रपुर(आरएनएस)। किसानों ने मार्केटिंग के नानकमत्ता मंडी में संचालित सरकारी क्रय केंद्र में बिचौलियों का धान चढ़ाने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता की। एडीसीओ ने क्रय केंद्र प्रभारी रवीश कुमार को तत्काल प्रभाव से नानकमत्ता, सुनखरी व नगला केंद्रों के प्रभारी पद से हटाकर मुख्यालय में अटैच कर दिया है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में किसान मंडी समिति नानकमत्ता पहुंचे। किसानों की मार्केटिंग के कांटे में धान नहीं तौलने की शिकायत पर उन्होंने सेंटर इंचार्ज से मुलाकात की। भाकियू नेता गुरसेवक सिंह ने बताया कि सेंटर में धान तौल का कांटा, नमी मापक यंत्र व बारदाना नहीं था। सेंटर इंचार्ज ने बताया कि केंद्र पर किसानों का धान नहीं आ रहा है, इसलिए तौल नहीं की जा रही है। किसानों ने जब तौल रजिस्टर देखा तो उसमें रोजाना धान तौल दर्शायी गई थी। किसान नेताओं ने उच्चाधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराते हुए आरोप लगाया कि रोजाना बिचौलियों का धान तौला जा रहा है। उन्होंने घोटाले का आरोप लगाते हुए सेंटर इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की। एडीसीओ व सहकारी क्रय-विक्रय समिति के सचिव विकास शर्मा ने किसानों की शिकायत पर सेंटर इंचार्ज रवीश कुमार को तीन क्रय केंद्रों के प्रभारी पद से कार्यमुक्त करते हुए मुख्यालय से संबद्ध के आदेश निर्गत कर दिए हैं। उनके स्थान पर नरेश कुमार को सुनखरी व नगला के धान क्रय केंद्रों का प्रभारी बनाया गया है। दलजिंदर सिंह को नानकमत्ता मंडी स्थल का प्रभारी नियुक्त किया है। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने जिलाधिकारी समेत शासन से सरकारी धान केंद्रों में हुई खरीद की जांच की मांग की है। यहां लखविंदर सिंह, जरनैल सिंह, बलजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरमुख सिंह, जगतार सिंह मौजूद रहे।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …