देहरादून(आरएनएस)। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की ओर से आयोजित एकता दौड़ में विभिन्न स्कूलों के छात्रों, सुरक्षा बलों के जवानों ने दौड़ लगाई। परेड ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित दौड़ का सीआरपीएफ के देहरादून सेक्टर के महानिरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। शहर की विभिन्न सड़कों से होते हुए वापस परेड ग्राउंड में दौड़ का समापन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी समेत, सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र काठगोदाम/रामपुर, उत्तराखंड पुलिस, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल के जवानों, एनसीसी और एनएसएस के कैडेंट्स ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर यह दौड़ देश की अखंडता और एकता के लिए आयोजित की गई है। प्रतियोगिता के विजेताओं और उप विजेताओं को उनके द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस और नमामि गंगे की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नमामि गंगे कार्यक्रम के कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट पूरन कापरी, मीनाक्षी अरोड़ा, चंद्रा मुलासी, प्रदीप चंद्र, शैलेंद्र कुमार, देव राज, मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजदू थे।
मिलिट्री स्टेशन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
देहरादून(आरएनएस)। सरदार पटले की जयंती पर मंगलवार को बीरपुर मिलिट्री स्टेशन, देहरादून में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दौड़ में 700 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। जन संपर्क अधिकारी रक्षा ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि भारत के एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेता पटेल के सम्मान में हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …