रुद्रपुर(आरएनएस)। इंग्लैंड का पढ़ाई वीजा बनाने के नाम पर 14 लाख की ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित ने पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में शिकायती पत्र दिया। वहीं कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव गोविंदपुरा कचनाल बिलासपुर यूपी निवासी सुच्चा सिंह ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि वह अपने बेटे को इंग्लैंड में पढ़ाई के लिए भेजना चाहता था। इसके लिए उसने गाबा चौक के पास बरार ओवरसीज कार्यालय से संपर्क किया। जहां संचालक खुशवंत सिंह निवासी बेरिया रोड शिवपुरी डोडपुरा उर्फ छोटू पुरा बाजपुर ने अपनी पत्नी किरनदीप कौर और ससुर मनमोहन सिंह से संपर्क किया। बताया कि पढ़ाई के लिए इग्लैंड भेजने का खर्च 15 लाख रुपये देना होगा। इसमें वीजा-पासपोर्ट के साथ ही सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसपर विश्वास कर उसने 22 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक कई बार नगद ऑनलाइन भुगतान किया। इसके अलावा आठ अगस्त को भी कई बार भुगतान किया गया। सितंबर माह तक 14 लाख दिए गए, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी वीजा-पासपोर्ट नहीं बनाया गया। आरोप था कि इसके बारे में जब उसने आरोपी से फोन पर बात की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले की शिकायती पत्र एसएसपी को भेजा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में पत्र दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …