देहरादून । देश के चर्चित कवि और शायर डॉ0 कुमार विश्वास आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सबसे पहले चमोली में बदरी विशाल के दर्शन किए। इसके बाद रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं, आज शाम कुमार विश्वास ने विधायक उमेश कुमार के साथ हरिद्वार हर की पैड़ी पर गंगा आरती में शिरकत की। कवि से राजनीतिज्ञ एवं मोटिवेटर का सफर तय कर चुके डॉ। कुमार विश्वास ने आज श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि सबसे पहले कुमार विश्वास सुबह 11 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। विधायक उमेश कुमार के साथ कुमार विश्वास सुबह केदारनाथ हेलीपैड पर उतरे। जहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई । बाबा केदार के दर्शन के बाद कुमार विश्वास बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। दोपहर 1 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की। इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए। वहीं, अपने चुटीले अंदाज में कहा कि भगवान सब कुछ देखता है। मनुष्य कुछ नहीं देखता। मैं पहले जो था, ईश्वर की कृपा से दोबारा वही बन गया हूं। बदरीनाथ धाम आकर काफी खुश महसूस कर रहा है। वहीं, कुमार विश्वास ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें सूर्योदय हो रहा है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, एक पहाड़ी सुबह, जय बदरी विशाल । वहीं, आज शाम हरिद्वार हर की पैड़ी पर कुमार विश्वास गंगा आरती में शामिल हुए। “
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …