2
देहरादून(आरएनएस)
देहरादून(आरएनएस)। दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में तीन दिन की जांच बैठाई है। बता दें कि मंगलवार को पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर थे। इस दौरान वहां मौजूद दरोगा हर्ष अरोड़ा ने उनके साथ अभद्रता कर दी। जिसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ। बुधवार को दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया था। जिसके बाद डीजीपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।