चमोली(आरएनएस)। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा सीमान्त गांवों (वाइब्रेन्ट विलेज) में खेलों को बढावा देने, खेलों के प्रति आम-जनता में जागरूकता बढाने के साथ-साथ पलायन को रोकने के उद्देश्य से मलारी, कोषा, गुरगुटी एवं कैलाशपुर गांवों के लिए 16 एवं 17 अक्टूबर, 2023 तक दो दिवसीय मंनोरजक खेलकूद प्रतियोगिताओ ंका आयोजन किया गया।
महिला नीबू-चम्मच दौड में 23 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम मलारी की दुर्गा देवी ने प्रथम, कलावती ने द्वितीय व सुरेशी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की तीन टांग दौड में 15 जोड़ियों ने भाग लेकर ग्राम मलारी की दुर्गा व रामेश्वरी देवी ने प्रथम, हेमा व लीला देवी ने द्वितीय तथा दमयन्ती ने ऊषा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की रस्सी कूद में 19 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम मलारी की दमयन्ती ने प्रथम, दुर्गा देवी ने द्वितीय, नोमा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की कुर्सी दौड में 27 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम मलारी की दुर्गा देवी ने प्रथम, रामेश्वरी ने द्वितीय तथा लीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की रस्सा कस्सी में 03 टीमों ने प्रतिभाग कर फाइनल में ग्राम मलारी की ए टीम ने अपने ही गांव की द्वितीय टीम मलारी बी को पराजित कर महिला वर्ग की रस्सा कस्सी का खिताब अपने नाम किया। पुरूष वर्ग की कुर्सी दौड में 29 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम मलारी के सतेन्द्र सिंह, पंकज व वीरेन्द्र सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग की बोरा दौड में 24 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम कोषा के नवीन रावत ने प्रथम, मलारी के पंकज राणा ने द्वितीय एवं कोषा के कुंवर सिंह रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग की तीन टांग दौड में 11 जोड़ियों ने भाग लेकर ग्राम मलारी के दिनेश व राहुल राणा ने प्रथम, अकुंश व पंजक ने द्वितीय तथा कोषा के हरीश व पवन रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग की रस्सा कस्सी में 03 टीमों ने प्रतिभाग कर फाइनल मे ग्राम कोषा ने ग्राम मलारी को 2-0 से पराजित कर पुरूष वर्ग की रस्सा कस्सी का खिताब अपने नाम किया। पुरूष वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में 03 टीमों ने प्रतिभाग कर फाइनल मे ग्राम कोषा ने ग्राम मलारी को 3-2 से पराजित कर पुरूष वर्ग की वालीबाल का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में खेल विभाग के सीएओ वी0एस0 चौधरी, एन0एस0 नेगी, उत्तम सिंह, सौरव सिंह एवं उक्त ग्रामों के ग्रामवासी मौजदू रहे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …