अजय शर्मा, पछवादून प्रभारी, {हमारी चौपाल}
देहरादून 17,10,2023।सहसपुर में मेडिकल संचालकों के द्वारा डेंगू के इलाज के नाम पर भारी लूट की जा रही है । यह मेडिकल संचालक अवैध रूप से क्लीनिंक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं । यही नहीं मानको को ठेंगा दिखाते हुए एक कमरे में फोल्डिंग पलंग डालकर उन पर कई मरीजों को बिठाकर ड्रिप लगाई जा रही है । तथा उनसे मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं । हालत बिगड़ने पर यह मेडिकल संचालक मरीज को रेफर कर दे रहे हैं ।
यही नही यह गोरख धंधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर के आसपास धड़ल्ले से चल रहा है । लेकिन शासन प्रशासन इस और कतई कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
जब इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून से बात की गई तो उनका कहना है कि मेडिकल स्टोर ड्रग इंस्पेक्टर के अधीन आते । जबकि ड्रग एम एस राणा का कहना है कि क्लीनिंक उनके अधीन नहीं है । दोनों अधिकारी एक दूसरे से पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं ।
हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर एम एस राणा ने पछवादून क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई कर कमियां पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर को सीज किया है ।
लेकिन डेंगू के डंक के नाम पर मेडिकल स्टोरो के द्वारा संचालित यह क्लीनिंक आज भी धडल्ले से चल रहे है, जबकि शासन प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है।