रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम स्थित मंदिर परिसर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। हालांकि इससे पहले केदारनाथ से लगी पहाड़ियों में बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी देखते हुए तीर्थयात्री, स्थानीय लोग, तीर्थपुरोहित और व्यापारी सभी खुश हुए। नवरात्र के पहले दिन हुई बर्फबारी को प्रकृति के साथ ही आम जन मानस के लिए भी बेहतर बताया गया। रविवार को केदारनाथ धाम में 12 बजे से बर्फबारी शुरू हो गई। इस सीजन में पहली बार मंदिर परिसर में बर्फबारी होने का सिलसिला शुरू हुआ है। इससे पहले केदारनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई थी। हालांकि रविवार को सुबह से ही केदारनाथ में बर्फबारी के लिए मौसम बना था जबकि मुख्यालय सहित निचले स्थानों पर आसमान में हल्के बादल लगे थे। धूप में तेजी नहीं थी। कुछ समय हल्की हवाएं भी चली। केदारनाथ धाम में 12 बजे से बर्फबारी होनी शुरू हुई जो करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक चलती रही। अभी मौसम में वह तेज ठंडक न होने से बर्फ ज्यादा देर रुक नहीं सकी। तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोगों ने ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी होने का जमकर आंनद लिया। इधर, तीर्थपुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि यह शुभ मौका है। हमारे पूर्वज बताते हैं कि जैसे ही श्राद्ध पक्ष समाप्त होते है और शारदीय नवरात्र शुरू होते हैं तो केदारनाथ में ओलावृष्टि के साथ बर्फबारी होती रही है। इस बार भी ऐसा ही मौसम देखा गया जिसका सभी आनंद उठा रहे हैं।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …