विकासनगर(आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पछुवादून में कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज की होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया। बेटियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बताया कि उचित संसाधन मिलने पर वो भी आसमान छू सकती हैं। बाल विकास विभाग की ओर से नगर पालिका टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही बेटियों को सम्मानित किया गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां गौरव हैं। बेटियों के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। कहा कि बेटियों को सशक्त बनाकर अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए रखना हम सब का नैतिक दायित्व है। विधायक ने कहा कि बेटियों के बिना एक समृद्ध और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। आज इस अवसर पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” मुहिम के माध्यम से बेटियों को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाने का संकल्प लें। कहा कि सनातन संस्कृति में बेटियों को देवी का स्वरूप माना जाता है।
बेटियों को अवसर मुहैया कराने चाहिए: एसडीएम
टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि बेटियों की क्षमता और शक्तियों का पहचान कर उन्हें उचित अवसर मुहैया कराए जाने चाहिए। बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर की बेटियों की आवाज को सशक्त कर उनके सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि, यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है। जिसका सामना दुनिया भर में बेटियां करती हैं, जिसमें बाल विवाह, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा शामिल है।
धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट दी
कार्यक्रम के दौरान बेटियों को सम्मानित करने के साथ ही पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। 22 धात्री महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। 47 कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार किट दी गई। इसके साथ ही महिलाओं और बेटियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. रविंद्र सैनी ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें।
बेटी गीता और कुरान है: शर्मा
पछुवादून विकास मंच की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्खनवाला में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि बेटियों के शिक्षित होने से देश मजबूत और सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारी संस्कृति और विरासत की ध्वजवाहक हैं। बेटी बोझ नहीं सम्मान है, बेटी गीता और कुरान है, घर की प्यारी सी मुस्कान है, बेटी मां बाप की शान हैं। इसलिए बेटियों के हौसले को पंख लगाना सभी का दायित्व है।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …