चमोली(आरएनएस)। क्रिकेटर सुरेश रैना ने बदरीनाथ, और केदारनाथ धाम में बुधवार को दर्शन किए। रैना को अपने बीच देखकर तीर्थ यात्रियों और स्थानीय निवासियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रैना के फैन्स ने उनके साथ खूब सेल्फी लेने के साथ ही उनका ऑटोग्राफ भी लिया। आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत, और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अम्बानी और उनके बेटे अनंत आकाश भी दर्शन कर चुके हैं। क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रातः लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ पहुंचने पर मंदिर अधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों ने रैना का स्वागत किया। बीकेटीसी ने क्रिकेटर सुरेश रैना को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद अंगवस्त्र भेंट किया। बदरीनाथ में रैना के प्रशंसकों का तांता लगा रहा। रैना के साथ सेल्फी खिंचवाने एवं ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। रैना ने लगभग 15 मिनट गर्भगृह में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के धर्माधिकारी एवं वेदपाठी की अगुवाई में विशेष पूजाएं संपादित की गईं। बुधवार को ही उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने भी पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद क्रिकेटर सुरेश रैना केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर धाम के दर्शन किए।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …