हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निगम परिसर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर निगम के साठ वार्डों से जमा की गई मिट्टी को नगर निगम परिसर में रखे बड़े कलश में जमा किया गया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस कलश में जमा मिट्टी को देहरादून भेजा जाएगा। कलश यात्रा में शामिल मेयर अनिता शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना सर्वत्र बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद कर उनका सम्मान करना है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान का उद्देश्य देशभर में अमर बलिदानियों की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित करना है। नगर निगम परिसर में निकाली गयी कलश यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए गए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, बीएल आर्य, श्याम सुंदर प्रसाद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, कर अधीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट, सुनीता सक्सेना, देवेश गौतम, संगीता ध्यानी, अखिलेश शर्मा, वेदपाल, नंदन रावत, दीपक उप्रेती एवं पीबी म्यू इंटर कालेज के छात्र एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …