देहरादूनअनुराग गुप्ता। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रिस्पना से लेकर आराघर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस महीने के अंत तक सड़क चौड़ीकरण, नाला और फुटपाथ निर्माण कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। रिस्पना के पास नाले में पानी जमा होने पर नाराजगी जताई। कहा कि इससे डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना है, जल्द ही नाले की सफाई की जाए। काबीना मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह काम जून तक पूरा होना था, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया। इससे जाम की समस्या हो रही है। वीकेंड पर ट्रैफिक पूरी से पटरी से उतर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए इस काम को इस महीन के अंत तक हर हाल में पूरा किया जाए। पीडब्लयूडी के अधिकारियों ने बताया कि 1.6 किमी की यह सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाना है। इसके लिए राज्य योजना से 9 करोड़ 78 लाख रुपये मंजूर है। इसमें 111 विद्युत पोलों के सापेक्ष 98 पोल अभी तक शिफ्ट हो चुके हैं, 93 पोलों पर विद्युत लाइन शिफ्ट की जा चुकी है, बाकी पर काम चल रहा है। चौड़ीकरण की जद में आ रहे सभी पेड़ों का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया जा चुका है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता नवावृत लोनिवि अनिल पांगती, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता संदीप सेमवाल, अपर सहायक अभियंता संतोष आदि मौजूद रहे।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …