Friday , November 22 2024

सफेद वॉश बेसिन को साफ करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, मिनटों में चमक जाएगा नया जैसा

वॉश बेसिन हमारे घरों का एक अहम हिस्सा होता है. यह न सिर्फ हाथ धोने का काम करता है बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ा देता है, लेकिन सफेद वॉश बेसिन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह बहुत जल्दी गंदा और फीका पडऩे लगता है. इस पर लगने वाले पानी और साबुन के दाग आसानी से नहीं निकलते. सफेद रंग पर ये दाग और भी ज्यादा नजर आने लगते हैं. चाहे इसे जितनी बार रगड़ें, ये दाग हटते ही नहीं. बार-बार इसे साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में हमें खास क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है, जो बजट पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, घर पर भी कुछ चीजों की मदद से हम आसानी से अपने वॉश बेसिन को क्लीन और ब्राइट बना सकते हैं. चलिए यहां देखते हैं.
गर्म पानी और साबुन का उपयोग
एक बड़े पानी की बर्तन में गर्म पानी और साबुन मिलाएं और वॉश बेसिन को इसमें भिगोकर रखें. थोड़ी देर बाद, इसे सॉफ ब्रश या कपड़े की मदद से साफ करें.
लेमन जूस और नमक
एक छोटे बाल्टी में लेमन जूस और थोड़ा सा नमक मिलाएं और इस मिश्रण को वॉश बेसिन पर लगाएं. थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर साबुन और पानी के साथ साफ करें. लेमन गंदगी को खत्म करता है और चमक लाता है.
बेकिंग सोडा
1 कप बेकिंग सोडा और गर्म पानी से पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बेसिन पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.  फिर साफ पानी से धो लें. यह गंदगी को आसानी से हटा देगा. या फिर बेकिंग सोडा में विनेगर मिला लें इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और बेसिन पर लगाएं. यह बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करेगा.
टूथपेस्ट
थोड़ी सी टूथपेस्ट को वॉश बेसिन पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. यह भी धूल-मिट्टी को हटाने में मदद करेगा.
विनेगर
सफेद विनेगर को पानी के साथ मिलाकर  इसे वॉश बेसिन पर लगाएं. थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर साबुन और पानी के साथ साफ करें.

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *