अभिनेता अजय देवगन आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। अब एक और फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है।खबर है कि वह निर्देशक लव रंजन के साथ फिर काम करने जा रहे हैं। दोनों हिट फिल्म दे दे प्यार दे के सीक्वल के लिए साथ आ रहे हैं।इस फिल्म के सीक्वल का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे।आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अजय दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू करने वाले हैं।लव और तरुण जैन ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर दी है।सीक्वल में 26 वर्षीय आयशा खुराना (रकुल प्रीत सिंह) और 50 साल के आशीष (अजय) के रिश्ते को लेकर आयशा के परिवार का पक्ष दिखाया जाएगा।फिल्म में दिखाया जाएगा कि उनके इस रिश्ते पर आयशा के परिवार की प्रतिक्रिया क्या होगी?
भले ही फिल्म के लेखक पुराने ही हों, लेकिन निर्देशन की कमान इस बार अकिव अली नहीं संभालेंगे। खबर है कि फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे, जो लव की पिछली फिल्मों सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार के क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं।अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो अजय निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के बाद दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग शुरू करेंगे।
प्यार उम्र देखकर नहीं होता, लेकिन हमउम्र होते हुए भी आपसी तालमेल और सोच में फर्क आ जाए तो रिश्ते में दरार आना तय है। कुछ ऐसी ही कहानी है दे दे प्यार दे की।इस फिल्म को लव ने भूषण कुमार और अंकुर गर्ग के साथ मिलकर बनाया था।50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 143 करोड़ रुपये की कमाई की थी।फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
अजय पिछली बार फिल्म भोला में नजर आए थे। जल्द ही उन्हें फिल्म मैदान में देखा जाएगा। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख में कई दफा बदलाव हो चुका है। अब खबर है कि यह सितंबर में रिलीज होगी।सिंघम अगेन में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।विकास बहल की अगली फिल्म भी अजय के खाते से जुड़ी है, जिसमें उनके साथ आर माधवन नजर आएंगे।इसके अलावा अजय फिल्म रेड 2 भी लेकर आ रहे हैं।
2023 में कई सफल फिल्मों के सीक्वल आए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ओह माय गॉड 2, सनी देओल गदर 2 और आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल 2 लेकर आए। फिलहाल सलमान खान की फिल्म टाइगर की तीसरी किस्त टाइगर 3 का इंतजार है।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …