सौजन्य से {राष्ट्रीय न्यूज सर्विस}
रुद्रपुर। नगर के पास गुरुवार सुबह बरहैनी से बाजपुर आ रही बाइक और हरिपुरा की ओर जा रही वैन की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। वहीं वैन सवार दो महिलाओं, दो बच्चों समेत सात लोग घायल हो गये। गंभीर घायल बाइक सवार दो लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। जबकि एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वैन सवार दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है।
बरहैनी निवासी सुमित ठाकुर (23) पुत्र जयकुमार, रिफाकत (28) पुत्र रियासत और शराफत (50) पुत्र अमीर हुसैन गुरुवार सुबह बाइक से बाजपुर की ओर आ रहे थे। इसी बीच करीब 10 बजे बरहैनी के पास हल्द्वानी रोड पर एक मारुति वैन की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वैन सवार राकेश (42) पुत्र सुंदर लाल निवासी महेशपुरा, अनारवती (65) पत्नी सुंदर लाल, ममता (32) पति राजेश, रोहित (15) पुत्र राजू, अमन (10) पुत्र रमेश, वंदना (3) पुत्री राजेश और वाहन चालक गोविंद भी घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया। अस्पताल लाते समय रिफाकत और शराफत की मौत हो गई। वहीं सुमित ठाकुर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉ. तैयब की टीम ने घायलों का उपचार किया। वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।