Saturday , November 23 2024
Breaking News

अल्मोड़ा : जीआईसी हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह में 32 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक शैक्षणिक प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पी एस जंगपांगी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ इंजीनियर विजय शंकर उप्रेती तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि पी एस जंगपांगी ने राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम की सराहना की एवं बताया कि इन छात्रवृत्तियों को प्राप्त कर विद्यार्थी अत्यधिक प्रेरित होंगे व यह उनके शैक्षणिक सुधार में भी सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि एवं जीआईसी अल्मोड़ा अलमुनाइ के सदस्य वरिष्ठ इंजीनियर विजय शंकर उप्रेती ने विद्यालय में हो रहे नवाचार एवं अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से और अधिक बड़े लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम से उन्हें प्राप्त करने का आह्वान किया। शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह के द्वारा चौथी बार इस तरह का आयोजन कर छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति चयन हेतु विद्यालय के शिक्षकों की एक चयन समिति का गठन किया गया था एवं इस समिति ने सर्वोत्तम एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों का इस छात्रवृत्ति हेतु चयन किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुसयूनि ने पूर्व छात्र समूह द्वारा किए गए प्रयासों की अत्यंत सरहना की एवं विद्यार्थियों से इससे लाभ लेने को कहा। विद्यालय की अध्यापक अभिभावक समिति की अध्यक्षा गंगा मेहरा ने विद्यालय का इस प्रकार की पहल करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने विद्यालय की प्रगति आख्या का वाचन किया। कार्यक्रम में 32 विद्यार्थियों को 54000 रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम में टीडी भट्ट डॉ निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड़वाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, विक्रम, हरीश चंद्र तिवारी एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता संजय पांडे ने किया।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *