Thursday , November 21 2024

प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से उत्तराखंड बेरोजगार संघ आक्रोशित है।

देहरादून। बीते रोज लैंसडौन चोक पर बागेश्वर जिला प्रशासन का पुतला दहन के दौरान प्रशासन ने पुतला नहीं फूंकने दिया तथा पुलिस पुतला छीन कर ले गयी थी । जिसके बाद बेरोजगारों एवं पुलिस के बीच जमकर धक्का, मुक्की हुई। तथा पुलिस द्वारा जबरन बेरोजगारों को गिरफ्तार कर लिया गया था। धरना स्थल एकता विहार में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के साथ बागेश्वर में हुई घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस द्वारा जब वाहनों को जबरन ले जाने का प्रयास किया गया तो धरना स्थल एकता विहार में भी बेरोजगारों ओर पुलिस के बीच पुनः जमकर धक्का मुक्की हुई। वहीं कोरोना वॉरियर्स भी बेरोजगारों के साथ इक्ट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ पुलिस के वाहनों के आगे लेट गए और नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कुछ आंदोलनरत कोविड-19 कर्मचारियों की तबीयत भी बिगड़ी। जिनमें सीता, अनुभवी, निशा एवं धनवीर को रात को ही अस्पताल ले जाना पड़ा। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह एवं जशपाल चौहान पुलिस के वाहन के नीचे पूरी रात तथा दोपहर तक लेटे रहे । जिनको निकालने के लिए पुलिस द्वारा काफी मशक्कत करनी पड़ी । किन्तु वाहन के नीचे से बेरोजगारों को बाहर निकालने में पुलिस नाकाम रही। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि बागेश्वर में प्रशासन द्वारा उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं अन्य साथियों को हिरासत में लिए जाने एवं उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करना लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है तथा प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से उत्तराखंड बेरोजगार संघ आक्रोशित है इसीलिए उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्य बागेश्वर जिला प्रशासन का पुतला दहन कर रहे थे और देहरादून में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही तथा पुतला दहन न करने देने से असंतुष्ट बेरोजगारों को यह कदम उठाना पड़ा। देर रात तक प्रशासन की तरफ से तहसीलधार सादाब हुसैन ने बेरोजगारों को समझाने का प्रयास किया तथा उप जिलाधिकारी को पुनः सूचना भेजने का प्रस्ताव रखा और उनके सहयोग का आश्वासन दिया गया । तत्पश्चात उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रदेश सह-संयोजक सुशील कैंतुरा द्वारा उपजिलाधिकारी सदर नंदन कुमार को सोमवार 28 अगस्त शाम 5 बजे पुतला दहन करने के लिए सूचना दी गयी है। वहीं रविवार शाम को एसडीएम प्रोटोकॉल किशन सिंह नेगी ने धरना स्थल एकता विहार पहुंचकर बेरोजगारों को समझाने का प्रयास किया और कल पुतला दहन करने में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। साथ ही वाहन के नीचे 20 घण्टे से अधिक समय से बैठे बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह एवं जशपाल चौहान से बाहर आने का अनुरोध किया गया। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सह संयोजक सुशील कैंतुरा ने उपजिलाधिकारी को सूचना देने का बाद एसडीएम प्रोटोकॉल को भी सूचना पत्र दिया गया। जिसके बाद सुरेश सिंह तथा जसपाल चौहान पुतला दहन करने में प्रशासन द्वारा सहयोग करने की शर्त पर पुलिस के वाहन के नीचे से बाहर निकले। इस दौरान विट्टू वर्मा , विशाल चौहान , अखिल तोमर ,संजय चौहान , युवराज सिंह , सुनील चौहान , अरविंद पंवार , हिमांशु जुयाल , धनवीर , राम निवास सहित कोविड-29 कर्मचारी संगठन के सदस्य भी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *