चमोली। अपने कंधों पर राहत सामग्री लेकर सेवा भाव में लगने वाली एलडीआरएफ की टीम आपदा प्रभावित गांवों में पहुंची और आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी। चमोली जिले में बीते दिनों अतिवृष्टि और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को एलडीआरएफ ने राहत सामग्री बांट कर राखी बंधवाई। एलडीआरएफ की संरक्षक अंकोला पुरोहित ने कहा कि शनिवार को दशोली विकासखंड के नैणी, खांणा, खाण्डरा , ग्यलनचना तोक के 40 प्रभावित परिवारों की बहिनों के बीच एलडीआरएफ (लोकल डिजास्टर रिलीफ फोर्स) भाइयों को देखकर बहिन भावुक हो गईं। मौके पर मौजूद महिलाओं ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत की। बताया कि प्रथम फेस को पूर्ण किया गया द्वितीय फेस में पीपलकोटी की बहिनों के पास सभी भाई लोग पहुंचेंगे। मदद को लेकर। इस मौके पर विपिन कंडारी, दीपक, प्रकाश नेगी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र रावत अंशू, दीपक रतूड़ी, देवेंद्र गौड़, हैप्पी, अमित ठाकुर आदि मौजूद थे।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …