बागेश्वर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस व आबकारी विभाग की छपेमारी जारी है। एक दिन पहले पुलिस ने 11 किलो चांदी पकड़ी तो आबकारी विभाग ने 20 पेटी शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत सवा लाख रुपये आंकी गई है। विभाग ने शराब अपने कब्जे में ले ली है। शराब किसकी थी और कहां जा रही थी इसकी छानबीन जारी है। आबकारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद उनकी टीम ने बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चौगांवछीना मार्ग स्थित पालड़ी के पास कलमठ के नीचे 20 पेटी अंग्रेजी शराब बराबद की है। इन पेटियों को घास व पत्तियों से छिपाया गया था। मौके पर कोई भी नहीं पकड़ा गया। इससे स्पष्ट नहीं है कि यह शराब किसकी थी और कहां जा रही थी। मामले की छानबीन चल रही है। शराब को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। शराब पकड़ने वाली टीम में बृजेश जोशी, भुवन चंद्र डंगवाल, बलजीत सिंह, पवन कुमार आदि शामिल थे। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख, 19 हजार, 830 रुपये है। आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी। किसी को भी मनमानी नहीं करने दी जाएगी।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …