पौड़ी। सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने अफसरों को शाम 6 से 9 बजे तक अनिवार्य रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने अफसरों को लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला सभागार में डीएम डा.आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान सामने आया कि शाम 6 से 9 बजे के बीच शराब पीकर वाहन संचालित होने से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिस पर डीएम ने पुलिस और परिवहन विभाग को इस समय पर चेकिंग अभियान में तेजी लाने, एल्कोमीटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अफसरों ने बताया कि अगस्त में अभी तक कुल 8 सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। डीएम ने पुलिस विभाग, एसडीएम व परिवहन विभाग के अफसरों को सड़क सुरक्षा के मानकों की अवहेलना करने वालों के विरुद्व कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने खतरनाक रूप से ड्राइविंग करने वालों, ओरवलोडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने सभी एसडीएम को मजिस्ट्रीयल जांच समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग लेन के लिए यदि पौड़ी शहर के आसपास भूमि उपलब्ध हो जाती है तो पौड़ी शहर में ही इसको तैयार करें जिससे शहर के आसपास इकोनॉमिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा कुल 153 चालानों में केवल 88 पर चालान निरस्तीरकण की संस्तुति की गई है जिस पर एसएसपी ने भी इसको बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, परिवहन अधिकारी अनीता चंद, मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौढ़, अधिशासी अभियंता एनएच श्रीनगर निर्भय सिंह व अधिशासी अभियंता लोनिवि दिनेश नौटियाल आदि शामिल थे।
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …