Tuesday , November 26 2024

रुड़की : कटान के लिए लाए गए दो पशु बरामद किए

रुड़की। पुलिस ने जैनपुर के मकान में छापा मारकर कटाने के लिए लाए गए दो पशु बरामद कर लिए। जबकि कटान की तैयारी कर रहे तीन लोग अंधेरे में खेतों के रास्ते भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि जैनपुर में कुछ लोग दो गोवंश लेकर आए हैं और उनके कटान की तैयारी कर रहे हैं। इस पर एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई बबलू चौहान, सिपाही प्रभाकर थपलियाल, अरविंद चंदेल व विरेंद्र सिंह ने जैनपुर में तसलीम उर्फ बोतल पुत्र अब्दुल रहमान के मकान पर दबिश दी। उनके मकान में घुसने से पहले ही एक महिला ने शोर मचा दिया। इससे कटान की तैयारी कर रहे तीन लोग पीछे खेतों से होकर भाग गए। पुलिस ने भीतर से कटान के लिए लाए गए दो पशु और कुल्हाड़ी, छुरियां आदि बरामद कर ली। बाद में लक्सर से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेंद्र सिंह कठैत को बुलाकर बरामद पशुओं की पहचान कराई गई। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी तसलीम व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

About admin

Check Also

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

श्रीनगर/देहरादून, 25 नवम्बर 2024 वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *